दे दो ना

दे दो ना!

ए यार!
क्यो नहि
पहचानते हो मुझे
तुम्हे कुछ तो
मालुम होगा
मेरे बारे मे?

मै भिख नहि
 मांगति रास्तो मे
नाहि मेरे माँ बाप
रोये मेरे जनम मे
मै परिश्रम हु
तुम्हे नहि पता ?

तुम्ने मुझे कहि तो
जरूर देखा होगा,
हां!मै जान्ति हु!
तुम बस मुझे
देख कर ना समझने
कि कोशिश मे
लगे हो ना?

यह देश मेरा
यह भूमि मेरी
यह नस्वर शरिर मेरी
तुम भी मेरे
पर मेरे पहेचान!
मै कौन हु!
क्या बजुद है मेरा?

ए मेरे प्यारे देश!
देश भक्त को पहचानो
भविष्य मे आने वाली
वुरी दिनो को
टाल दो पहचान दे दो
बता दो मै कौन हु
ईस देश की?

ए यार! तुझे मांगि है
याराना बस!
हात बड़ाई दोस्ताना बस!
पहचानले  मुझे
द्वन्द तो दुश्मनी मे भाती
बस तु बोल दे मै
कौन हु ईस देश में
देशी या पढ़ौसी??

Comments

Popular posts from this blog

बुबालाई पत्र

दुर्गा चालिसा

सत्य कथा/लघु कथा